नारी शक्ति को समर्पित "रचना पर्व"
नारी शक्ति को समर्पित "रचना पर्व"
डॉ. रेश्मा आझाद पाटील - "मेरी बिटिया रानी" (कविता)
आँखों की ठंडक तू,
दिल का सुकून तू
सून मेरी बिटिया रानी
जान तू, जहान तू
कुलोंका है मान तू,
वंशो की आन तू
संसकृतीयोंका मिलाफ तू ,
मानवता की शान तू
शक्तीस्वरूपा वरदा
भक्ति का गुमान तू
संपदा सुखदा मोक्षदा
वात्सल्य की खान तू
पुर्वजोंगी आस तू
भविष्य का प्रकाश तू
जननी है अवतारों की
मातृत्व का अर्श तू
आंगण मे खेलती
परमात्मा की छाँव तू,
घर की है शोभा मेरे,
सपनों का संसार तू
नाज़ हो मानव को तुझ पे
ऐसा करना काम तू
- डॉ. रेश्मा आझाद पाटील
मो नं : 9901545321, 9158703255., ई. मेल ID : drreshmapatil06@gmail.com
अस्वीकरण (Disclaimer): इस लेख/कविता/रचना में व्यक्त किए गए विचार लेखक के अपने हैं और उनकी व्यक्तिगत दृष्टि को दर्शाते हैं। ये विचार स्मिता नागरी लिपि साहित्य संगम/शोध निरंजना के संपादक अथवा संपादकीय मंडल के सदस्यों या उनके विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते।